Profile Photo

Plantlover

0 out of 5
0 Ratings
    • Profile picture of Plantlover

      Plantlover

      1 week, 6 days ago

      धार्मिक दृष्टि से इस पौधे का विशेष महत्व है. इसे कई नामों से जाना जाता है. परिजात, हरशिंगार, हरसिंगार, हरश्रृंगार, श्रृंगार आदि नामों से जाना जाता है. अंग्रेजी में इसे नाइज जैस्मिन कहा जाता है. धार्मिकता के अलावा यह पौधा औषधीय गुणों से भी भरपूर है. हरसिंगार से जोड़ों का दर्द और साइटिका से तत्काल राहत मिल सकती है. मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण ने इस पौधे को स्वर्ग से धरती पर लाए थे. शास्त्रों में पारिजात को कल्पवृक्ष भी कहा गया है. एक अन्य मान्यता है कि पारिजात समुद्र मंथन से निकला है. माना जाता है कि जिस घर में हरसिंगार का पौधा लगा होता है उस घर में सदैव मां लक्ष्मी का वास होता है. वैज्ञानिक दृष्टि से हरसिंगार एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी-इंफ्लामेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुणों से संपन्न है.

      Profile PhotoProfile Photo liked this

    Media

    User Balance

    User Balance