Profile Photo

PN_pandey

0 out of 5
0 Ratings
    • Profile picture of PN_pandey

      PN_pandey

      5 days, 3 hours ago

      सिर्फ गांठ ही नहीं ये 4 सामान्य लक्षण भी हो सकते हैं Breast cancer का संकेत, एक्सपर्ट्स से जानें इलाज
      Early symptoms of breast cancer: ब्रेस्ट कैंसर के लक्षणों की जितना जल्दी हो सके पहचान कर लेनी चाहिए, ताकि सही समय पर सही इलाज शुरू किया जाए और जटिलताओं को विकसित होने से पहले ही रोक दिया जाए

      Breast cancer symptoms: पिछले कुछ सालों में ब्रेस्ट कैंसर के मामलों में काफी वृद्धि देखी गई है, जो कि एक अच्छा संकेत नहीं है। महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर बहुत गंभीर स्थिति पैदा कर रहा है। महिलाओं में यह लंग कैंसर के बाद दूसरा सबसे ज्यादा मृत्यु का कारण बनने वाला कैंसर है। हालांकि, समय पर इसका इलाज शुरू करके इसका जड़ से इलाज किया जा सकता है और ऐसा करने से जटिलताएं भी काफी हद तक कम हो जाती हैं। लेकिन इसकी समय पर पहचान करना ही इसके सही इलाज में मदद करती है। इसलिए ब्रेस्ट कैंसर के लक्षणों की जितना जल्दी हो सके पहचान कर लेनी चाहिए। इस लेख में हम आपको ब्रेस्ट कैंसर से जुड़े कुछ लक्षणों के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी मदद से ब्रेस्ट कैंसर का समय पर इलाज किया जा सकता है। मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल शालीमार बाग दिल्ली में डायरेक्टर-मेडिकल ऑन्कोलॉजी, डॉक्टर सज्जन राजपुरोहित ने ब्रेस्ट कैंसर के इलाज सु जुड़े कुछ जरूरी इनपुट शेयर किए। चलिए जानते हैं ब्रेस्ट कैंसर के शुरुआती लक्षण और इलाज

      1. स्तन को छूने पर दर्द होना (Tenderness in breast)
      ब्रेस्ट में किसी प्रकार की गांठ महसूस होने की स्थिति को आमतौर पर ब्रेस्ट कैंसर का पहला संकेत समझा जाता है। लेकिन ब्रेस्ट को छूने पर दर्द होना भी इसका सबसे पहला लक्षण हो सकता है। हालांकि, यह जरूरी नहीं है कि स्तन को छूने पर दर्द होना सिर्फ ब्रेस्ट कैंसर का ही संकेत देता है, लेकिन फिर भी यह समस्या महसूस होने पर एक बार डॉक्टर से इस बारे में बात कर लेनी चाहिए। ऐसा इसलिए ताकि यदि यह ब्रेस्ट कैंसर का संकेत है, तो समय रहते इसे कंट्रोल किया जा सके।

      Advertisement

      2. सूजन व लालिमा आना (Swelling and redness in breast)
      किसी एक स्तन में सूजन आना और बाहरी त्वचा में लालिमा महसूस होना भी ब्रेस्ट कैंसर का संकेत हो सकता है। खासतौर पर यदि सूजन पूरे स्तन में न आकर किसी एक हिस्से में आई हुई है और लालिमा भी किसी एक ही हिस्से में है तो यह गंभीर संकेत हो सकता है। यदि आपको स्तन में किसी भी प्रकार की सूजन या लालिमा महसूस हो रही है, तो जल्द से जल्द इस बारे में डॉक्टर से संपर्क कर लेना चाहिए।

      Profile Photo liked this

    Media

    User Balance

    User Balance