Profile Photo

PN_pandey

0 out of 5
0 Ratings
    • Profile picture of PN_pandey

      PN_pandey

      5 days, 3 hours ago

      कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसका नाम सुनते ही हम डर जाते हैं क्योंकि इसका अब तक कोई स्पष्ट इलाज नहीं मिल पाया है लेकिन समय पर रहते उपचार एवं कुछ खास आहार के बारे में पूर्ण जानकारी हो तो इस पर नियंत्रण भी पाया जा सकता है।

      आखिर क्या होता है कैंसर ?
      हमारे शरीर में अनगिनत कोशिकाएं बनी हुई होती है। इन कोशिकाओं के जीन में निरंतर विभाजन भी होता रहता है। यह एक सामान्य प्रक्रिया होती है और इस पर शरीर का पूरा नियंत्रण भी होता है। लेकिन कभी.कभार जब शरीर के किसी अंग की कोशिकाओं पर शारीरिक नियंत्रण कमजोर पड़ जाता है और कोशिकाएं अनियंत्रित होकर बढ़ने लगती हैए तो यह कैंसर का रूप लेेती है।

      कैसे होती है कैंसर की शुरुआत ?
      जब हमारे शरीर में कोशिकाओं के जीन में बदलाव होने लगता है तो कैंसर की शुरुआत होती है। यह बदलाव किसी एक ही कारण से हो, यह जरूरी नहीं है। यह स्वयं भी बदलते रहते हैं या फिर किसी ऐसे कारणों से जो हम बाहरी रूप में ग्रहण करते हैं जैसे गुटखा खाना, तंबाकू, शराब जैसी नशीली चीजों का सेवन करना, अल्ट्रावॉयलेट रेडिएशन, रेडिएशन आदि से बदल जाते हैं।

      अगर इसके शुरुआत की बात करें तो कैंसर शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता की कोशिकाओं को मार देता है और कैंसर की शुरुआत होती है। कभी-कभी ऐसा भी होता है कि कैंसर की कोशिकाएं को हमारा इम्यून सिस्टम झेल नहीं पाता है और व्यक्ति को एकदम से लाइलाज बीमारी हो जाती है। अगर बीमारी के बढ़ते क्रम की बात करें तो शरीर में कैंसर वाली कोशिका जब बढ़ती रहती है वैसे.वैसे हमारे एक प्रकार की गांठ बनने लगती है और इसका अगर सही समय पर इलाज न हो तो यह गांठ पूरे शरीर में फैल जाती है।

      कितने प्रकार का होता है कैंसर ?
      शोधकर्ताओं के अनुसार करीब 200 से अधिक प्रकार का कैंसर होता है और इस सभी के लक्षण भी अलग.अलग हो सकते हैं। इस लेख में हम आपको कैंसर के कुछ खास प्रकारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा लोगों को अपना शिकार बनाया है तो आइए जानते हैं कैंसर के प्रकार….

      ब्लड कैंसर
      यह लोगों में सबसे ज्यादा होने वाला कैंसर है। इससे व्यक्ति के शरीर में रक्त कोशिकाओं में कैंसर हो जाता है और इसके चलते शरीर में रक्त की कमी हो जाती है और कैंसर बहुत तेजी से शरीर में संक्रमित होना शुरू हो जाता है।

      फेफड़ों का कैंसर
      फेफड़ों के कैंसर में व्यक्ति की स्थिति और भी खराब हो जाती है। व्यक्ति को सांस लेने में परेशानी होती है। गले में बलगम जम जाता है और जोड़ों में बहुत दर्द होता है। भूख नहीं लगती है। शरीर कमजोर पड़ जाता है और बेवजह थकान लगती है।

      ब्रेन कैंसर
      जैसा कि नाम से स्पष्ट है या कैंसर मस्तिष्क वाले हिस्से में होता है इसे ही ब्रेन ट्यूमर भी कहा जाता है। इस कैंसर में रोगी के दिमाग वाले भाग में गांठ बन जाती है और यह बड़ी होने लगती है और धीरे-धीरे पूरे मस्तिष्क में फैल जाती है।

      स्तन कैंसर
      स्तन कैंसर या कहे कि ब्रेस्ट कैंसर विशेषकर महिलाओं को होता हैए लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि यह पुरुषों को नहीं हो सकता। इस कैंसर से ग्रसित महिलाओं के स्तन में एक प्रकार की गांठ बनने शुरू होती है जो धीरे-धीरे बहुत अधिक बढ़ने लगती है।

      स्किन कैंसर
      स्किन कैंसर को लेकर भी देश में मामले सामने आए हैं। डॉक्टर्स का कहना है कि यह कैंसर बहुत अधिक गर्मी में रहने, सही भोजन ना करने और बिना शारीरिक गतिविधि के जीवन यापन करने से होता है और यह किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकता है।

    Media

    User Balance

    User Balance