Profile Photo

Rajesh_chandra_ojha.

0 out of 5
0 Ratings
    • Profile picture of Rajesh_chandra_ojha.

      Rajesh_chandra_ojha.

      4 days, 11 hours ago

      Kaali Haldi Remedy and Upay: आमतौर पर हल्दी का इस्तेमाल मसाले के तौर पर किया जाता है। इसके अलावा कई शुभ कार्यों, पूजा-पाठ और आयुर्देवदिक उपचार के रूप में भी हल्दी का इस्तेमाल किया जाता है। हल्दी दो तरह की होती है। एक पीली हल्दी और दूसरी काली हल्दी। पीली हल्दी का उपयोग सबसे ज्यादा होता है और ये आसानी से मिल जाती है। लेकिन पीली हल्दी की तरह काली हल्दी के भी खूब फायदे हैं। काली हल्दी से कई तरह की समस्याओं से निजात मिलता है। काली हल्दी के चमत्कारी और अचूक उपाय जान आप भी हैरान रह जाएंगे। इन उपायों से धन लाभ होता है।

      काली हल्दी के उपाय या टोटके

      खूब पैसा कमाने के बाद भी घर पर पैसा ठहरता नहीं और फिजूलखर्ची होती चली जाती है तो इसके लिए आप शुक्ल पक्ष के पहले शुक्रवार को चांदी की एक डिब्बी में काली हल्दी, नागकेशर और सिंदूर मिलाकर मां लक्ष्मी के चरणों में चढ़ा कर दें। फिर इस हल्दी को पैसा रखने की जगह या तिजोरी में रख दें। इससे तिजोरी कभी खाली नहीं रहेगी।

      Black Turmeric Remedy: काली हल्दी से होगी दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की, बस कर लें ये उपाय तो बदल जाएगी रूठी किस्मत
      Black Turmeric
      टाइम्स नाउ डिजिटलUpdated Apr 07, 2022 | 13:05 ISTKaali Haldi Remedy: सेहत को लेकर काली हल्दी के कई फायदे तो हैं ही, लेकिन इसके साथ ही ज्योतिष शास्त्र में भी काली हल्दी से जुड़े कई टोटके बताए गए हैं। इससे धन से जुड़ी समस्याएं दूर होती है और नौकरी-व्यापार में तरक्की के मार्ग खुलते हैं।

      Black Turmeric
      काली हल्दीमुख्य बातेंकाली हल्दी के चमत्कारी उपायों से दूर होगी धन की कमीव्यापार में तेजी और बीमारी से निजात दिलाने में काली हल्दी है उपयोगीज्योतिष शास्त्र में बताए गए हैं काली हल्दी से जुड़े कई उपाय
      Kaali Haldi Remedy and Upay: आमतौर पर हल्दी का इस्तेमाल मसाले के तौर पर किया जाता है। इसके अलावा कई शुभ कार्यों, पूजा-पाठ और आयुर्देवदिक उपचार के रूप में भी हल्दी का इस्तेमाल किया जाता है। हल्दी दो तरह की होती है। एक पीली हल्दी और दूसरी काली हल्दी। पीली हल्दी का उपयोग सबसे ज्यादा होता है और ये आसानी से मिल जाती है। लेकिन पीली हल्दी की तरह काली हल्दी के भी खूब फायदे हैं। काली हल्दी से कई तरह की समस्याओं से निजात मिलता है। काली हल्दी के चमत्कारी और अचूक उपाय जान आप भी हैरान रह जाएंगे। इन उपायों से धन लाभ होता है।

      काली हल्दी के उपाय या टोटके

      खूब पैसा कमाने के बाद भी घर पर पैसा ठहरता नहीं और फिजूलखर्ची होती चली जाती है तो इसके लिए आप शुक्ल पक्ष के पहले शुक्रवार को चांदी की एक डिब्बी में काली हल्दी, नागकेशर और सिंदूर मिलाकर मां लक्ष्मी के चरणों में चढ़ा कर दें। फिर इस हल्दी को पैसा रखने की जगह या तिजोरी में रख दें। इससे तिजोरी कभी खाली नहीं रहेगी।

      पढ़ें- इन दो चीजों के बिना जीवन में कभी नहीं मिलेगी सफलता,चाणक्य नीति से जानिए इसे प्राप्त करने का तरीका

      व्यापार में मुनाफा नहीं हो रहा और लगातार नुकसान झेलना पड़ रहा है तो इसके लिए आप शुक्ल पक्ष के पहले गुरुवार के दिन किसी नए पीले कपड़े में 11 काली हल्दी की गांठें, 11 शुद्ध गोमती चक्र, एक चांदी का सिक्का और 11 कौड़ियों रखें बांध दें। कपड़े में बाधें गए इन सामग्रियों को हाथ में लेकर 108 बार ‘ओम् नमो भगवते वासुदेवाय नमः’ का जाप करें। फिर इस पोटली को अपनी दुकान या व्यापार वाले स्थान पर रख दें। इससे आर्थिक तंगी दूर हो जाएगी और व्यापार में उन्नति होगी।

      घर पर कोई सदस्य लगातार बीमार रहता है और उसके इलाज में बेहिसाब पैसा खर्च हो रहा। लेकिन फिर भी सेहत में कोई सुधार नहीं हो रहा तो इसके लिए आप किसी भी गुरुवार के दिन आटे के दो पेड़े बनाएं और इसमें भीगे हुए चने की दाल, गुड़ और काली हल्दी बीमार व्यक्ति के सिर के ऊपर से 7 बार उतारकर किसी गाय को खिला दें। ऐसे आपको लगातार तीन गुरुवार करना है। इससे सेहत

      Profile Photo liked this

    Media

    User Balance

    User Balance