Profile Photo

Vardika_kumari

0 out of 5
0 Ratings
    • Profile picture of Vardika_kumari

      Vardika_kumari

      4 days, 11 hours ago

      शादी के बाद किसी भी महिला के जीवन में गर्भधारण करने और माँ बनने का सबसे खूबसूरत पल होता है लेकिन कभी-2 किसी महिला में कुछ कारणों से प्रेगनेंसी में देरी हो जाती है। ऐसे में उनके मन में कई सवाल आते है जैसे की बच्चा पैदा करने का सही समय क्या है, गर्भधारण धारण करने के लिए कब सम्बन्ध बनाये, महिला पीरियड के कितने दिन बाद प्रेग्नेंट होती है, गर्भ ठहरने के लिए क्या करें? गर्भ न ठहरने का कारण शारीरिक व मानसिक समश्या कोई भी हो सकता है। कुछ लोग ऐसे भी होते है जिन्हें बिवाहिक जीवन में प्रेग्नेंट होने के लिए क्या करना चाहिए इसकी भी जानकारी नहीं होती है। कुछ महिलायें जल्द गर्भ धारण करने के लिए बहुत तरीके में दुआ, टोटके, टेबलेट और दवा का सहारा लेती है लेकिन प्रेग्नेंट होने का सही तरीका, सही टाइम, दिन, शुरुआती लक्षण, सावधानी जैसी जानकारी नहीं होती है और वैसे लोग कुछ ये लेख पढ़कर से आसानी से जान सकते है की गर्वधारण कैसे होती है।

      यदि कोई महिला गर्भवती होने की सोच रही है तो वे गर्भ गिराने या रोकने वाली दवा के सेवन न करे। आधुनिक जीवनशैली में पुरुष और महिला की प्रजनन शक्ति का स्तर काफी कम होते जा रहा है ऐसे में महिला या पुरुष किसी की भी बांझपन(infertility) की समस्या हो सकती है ऐसे में डॉक्टर की सलाह से ही फॅमिली प्लानिंग के तरीके से करने चाहिए।

      संबंध कब बनाये :- Ovulation Cycle के दौरान पुरुष और महिला के बीच शारीरिक सम्बन्ध स्थापित होना चाहिए जिससे की गर्भ ठहरने की प्रक्रिया शुरू हो सके और सम्भावना बढ़ सके। ओवुलेशन साइकिल एक ऐसी प्रक्रिया है जिस समय महिलाओं के Ovary (अंडाशय ) से egg (अंडे) बनाकर निकलते हैं। Menstruation cycle(MC) के बाद Ovulation cycle होता है, जो कि MC के बारहवे या चौदहवें दिन से लेकर सोलहवे या अठारवे दिन तक चलता है| MC के जब bleeding start होता है तब शुरू होता है। जैसे की आपके मासिक-धर्म की शुरुआत 30 तारीख को हो तो 14 से 18 तारिख का समय Ovulation का समय हो सकता है।

      2) संबंध कैसे बनाये :– शारीरिक संबंध बनाते समय पुरुष और महिला कि शारीरिक अवस्था ऐसी होनी चाहिए जिससे पुरुष को महिला साथी के ऊपर रहना चाहिए और संबंध के बाद औरत को अपनी पीठ के बल 15 मिनट तक लेटा और निचले भाग को थोड़ा सा ऊपर की तरफ रहना चाहिए जिससे की पुरुष द्वारा छोड़े गए शुक्राणु स्त्री के ओवेरी तक आसानी से पहुँच सके। संबंध बनाने के समय महिला साथी को पूरी तरह उत्तेजित होना जरुरी होता है जिससे उसके uterus(गर्भाशय) का मुँह पूरी तरह खुल सके उसके बाद ही पुरुष शुक्राणु छोड़े जिससे शुक्राणु स्त्री के uterus(गर्भाशय) के मुख के पास इकठ्ठा होगा और आगे की प्रक्रिया हो सकेगी।

      3) चिकित्शीय सलाह :- यदि आप बच्चे कि planning करने जा रहे हो तो सबसे पहले चिकित्शीय सलाह ले लेना चाहिए और अपनी शारीरिक जांच करा लेना चाहिए । इससे पता चल जाता है कि आपको किसी तरह कि शारीरिक परेशानी तो नहीं है या कोई infection वगैरह तो नहीं है। हो सकता है की आपसी संबध में sexually transmitted disease होने की सम्भावना खत्म हो जाती है साथ ही अगर कुछ संभावित डिम्बग्रंथि अल्सर, फाइब्रॉएड, endometriosis, गर्भाशय के स्तर की सूजन जैसे परेशानियों की हो सकती है।

      4) स्वस्थ शुक्राणु :- किसी भी महिला को गर्भावस्था को प्राप्त करने के लिए पुरुष के Semen में शुक्राणु की संख्या और उनकी गतिशीलता (Motility) अधिक होना जरुरी होता है| इसलिए बेस्ट Pregnancy Tips की जानकारी जरुरी होता हैं। इसलिए पुरुष को कुछ खास बातो पर ध्यान देना जरुरी है जैसे की स्वस्थ और नशामुक्त जीवनशैली, पौष्टिक आहार का सेवन, मोटापा से बचे, रोज व्यायाम और योग करना चाहिए।

      Profile Photo liked this

    Media

    User Balance

    User Balance