Profile Photo

Plantlover

0 out of 5
0 Ratings
    • Profile picture of Plantlover

      Plantlover

      1 week, 6 days ago

      Solo Plant Health Benefits:डायबिटीज में ब्लड शुगर लेवल को नेचुरली कंट्रोल करने के लिए पेड़ों और पौधों से प्राप्त कई चीजों से नुस्खे तैयार किए जाते हैं क्योंकि इनका सेवन रक्त मे ग्लूकोज की मात्रा को बढ़ने से रोकता है और डायबिटीज को मैनेज (diabetes management) करने में सहायता करता है। ऐसा ही एक पौधा है सोलो जो हमारे देश के पहाड़ी क्षेत्र लद्दाख में पाया जाता है। कुछ दिनों पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी अपने एक भाषण में लद्दाख में उगने वाले इस खास पौधे के बारे में बात की थी। प्रधानमंत्री ने ‘सोलो’ की खूबियां गिनाते हुए कहा कि, यह ‘संजीवनी बूटी’ (Sanjeevani) से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि, एक्सपर्ट्स द्वारा यह कहा जाता है कि लद्दाख में मिलने वाला सोलो नामक पौधा हाई ऐल्टिट्यूड या बर्फबारी वाले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए बहुत उपयोगी है क्योंकि कम ऑक्सीजन (lo oxygen levels) वाले स्थानों पर रहने वाले लोगों के इम्यून सिस्टम को काम करने और उसे मजबूत बनाए रखने में यह मदद करता है। (Health benefits of sanjeevani plant)

      प्रधानमंत्री ने सोलो के पौधे को चिकित्सा जगत में उपयोग को बढ़ावा देने की बात भी कही। इस पौधे का का नाम सुनने के बाद लोगों के मन में भी सोलो के बारे में जानने की उत्सुकता बढ़ गयी है और वे इस पौधे के बारे में वैद्य और जानकारों से पूछ रहे हैं। अगर आप भी सोलो के बारे में जानना चाहते हैं तो पढ़ें यह लेख, जहां इस पौधे के कुछ गुणों के बारे में लिख रहे हैं हम।

      Profile PhotoProfile Photo liked this

    Media

    User Balance

    User Balance