Profile Photo

Rajesh_chandra_ojha.

0 out of 5
0 Ratings
    • Profile picture of Rajesh_chandra_ojha.

      Rajesh_chandra_ojha.

      5 days, 10 hours ago

      राज भूत-प्रेत और ज‌िंदगी के बीच क्या है यह सवाल अक्सर लोगों के जेहन में आता है। अगर धर्म ग्रंथों और पुराणों की मानें तो मौत और ज‌िंदगी के बीच एक गहरा रहस्य है। आत्मा को अपने कर्मों के अनुसार म‌िलने वाले शरीर का इंतजार करना होता है। अगर क‌िसी व्यक्त‌ि की असामय‌िक मृत्यु हो जाती है तो उसे ब‌िना शरीर के भटकते रहना पड़ता है जब तक उसकी आयु पूरी नहीं हो जाती है।

      राज भूत-प्रेत का, क्या भूत ले सकते हैं क‌िसी की जान?
      परामनोव‌िज्ञान पर शोध करने वाले कई पाश्चात्य व‌िद्वानों ने माना है क‌ि कई बार ऐसी भटकती आत्माएं अपनी सीमा को तोड़कर जीव‌ित लोगों की दुन‌िया से संपर्क बना लेती है। लेक‌िन सवाल उठता है क‌ि क्या ऐसी कोई शक्त‌ि होती है? और क्या यह ज‌िंदा इंसानों की जान ले सकती हैं। यह सवाल इसल‌िए है क्योंक‌ि परामनोव‌िज्ञान पर शोध करने वाले गौरव त‌िवारी की रहस्यमय मौत के बाद यह आशंका जताई जा रही थी क‌ि उनकी मौत के पीछे ऊपरी ताकतों का हाथ है। हलांक‌ि बाद में इनकी मौत के पीछे कुछ पार‌िवार‌िक मामले भी सामाने जा रहे हैं। लेक‌िन सवाल उठता है क‌ि क्या भूत-प्रेत क‌‌िसी की जान ले सकते हैं।
      विज्ञापन

      राज भूत-प्रेत का, क्या भूत ले सकते हैं क‌िसी की जान?
      गौरव त‌िवारी
      एक टेलीव‌िजन चैनल के कार्यक्रम में खुद गौरव त‌िवारी ने कहा था क‌ि दुन‌िया में ऐसा अब तक कोई सबूत नहीं है ज‌िससे कहा जाए क‌ि भूतों ने लोगों को मारा। लोग अपनी डर से मरते हैं, भूतों ने कभी क‌िसी को नहीं मारा।
      राज भूत-प्रेत का, क्या भूत ले सकते हैं क‌िसी की जान?

      भूत प्रेत की दुन‌िया
      गौरव त‌िवारी की तरह दूसरे पैरानार्मल एक्सपर्ट भी मानते हैं क‌ि भूत कभी क‌िसी को मारते नहीं हैं दरअसल यह खुद बेहद शर्मीले होते हैं और जीव‌ित इंसानों के आस-पास आने और उनसे संपर्क करने से ह‌िचकते हैं।
      विज्ञापन

      राज भूत-प्रेत का, क्या भूत ले सकते हैं क‌िसी की जान?

      भूत प्रेत
      पैरानार्मल एक्सपर्ट मानते हैं क‌ि भूत-प्रेत अशरीरी होते हैं यानी उनका शरी‌र‌ भौत‌िक नहीं होता है। इसल‌िए भूत-प्रेतों को जीव‌ित इंसानों की दुन‌िया में क‌िसी तरह की हरकत करने के ल‌िए भौत‌िक शरीर और माध्यम की जरुरत होती है। ब‌िना माध्यम के वह कुछ नहीं कर सकते। इसल‌िए यह कहना क‌ि भूत-प्रेत क‌िसी को मौत दे सकते हैं ऐसा नहीं है।
      विज्ञापन

      Profile Photo liked this

    Media

    User Balance

    User Balance